विद्यार्थियों को  ट्रांसमिशन लाइंस पर टिप्स

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 कालाअंब —हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल्स विभाग द्वारा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 132केवी सब-स्टेशन सब-डिवीजन त्रिलोकपुर रोड कालाअंब में एकदिवसीय इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन किया गया। इसको हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डा. अनिल डंडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. डंडवाल बताया कि इस विजिट को करवाने का हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना भी देना है जो कि केवल इंडस्ट्रीज विजिट से ही पूर्ण होता है। इस विजिट का नेतृत्व इलेक्ट्रिकल्स विभाग के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार, क्षितिज गौड़ एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर प्रवीन शर्मा ने किया। 132 केवी सब-स्टेशन सब-डिवीजन त्रिलोकपुर रोड कालाअंब के सहायक अभियंता जीवन लाल शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को  ग्रिड, ट्रांसमिशन लाइंस एवं प्रोटेक्शन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह सब-स्टेशन आसपास की इंडस्ट्रीज के अलावा घरेलू आवश्यकता को पूरी करता है। उन्होंने बताया कि यहां तीन ट्रांसफार्मर है उसमें से दो को 132/11 के तथा एक 132/132 केवी हैं। उन्होंने बताया कि यहां पावर गिरिनगर हाइड्रो पावर प्लांट से आती है, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट है। विद्यार्थियों द्वारा बिजली व्यवस्था के संचालन एवं वितरण को भलीभांति समझा। इस विजिट को लेकर इलेक्ट्रीकल्स के विद्यार्थियों में बड़ा उत्साह देखा गया। इलेक्ट्रिकल्स विभागाध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के विजिट से विद्यार्थियों में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने की जिज्ञासा के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने इस विजिट के आयोजन पर इलेक्ट्रिकल्स विभागागध्यक्ष रुचि अग्रवाल की सराहना की ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App