विधायक पवन ने गनौड़ी नाग मंदिर को दिए पांच लाख रुपए

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 भनौता —सदर के विधायक पवन नैयर ने मंगलवार को चंबा विकास खंड की सिंगी पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागों को ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगों व समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के आदेश दिए। विधायक ने गनौड़ी में नाग मंदिर के लिए पांच लाख और मिल्हा स्थित अच्छरा माता मंदिर के प्रांगण में निर्माण कार्य के लिए दो लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की। विधायक ने चनेड़ से मिल्हा मंदिर तक सड़क को चौड़ा और पक्का करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने गनौड़ी से घखुई तक पेयजल लाइन को दुरुस्त करवाने की बात भी कही।  विधायक पवन नैयर ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से इलाके के लोगों की मांगों व समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि चुनावों के समय लोगों से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। इससे पहले विधायक का सिंगी पंचायत पधारने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर सिंगी पंचायत की प्रधान चंपा देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देशराज शर्मा व भाजपा मंडलाध्यक्ष चंबा विनोद कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App