विधायक बोले, करवाएंगे बहाली

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

करसोग – जिला मंडी के दूरदराज क्षेत्र विधानसभा करसोग को पोलीटेक्नीक कालेज बहाल किया जाएगा। पोलीटेक्नीक कालेज वाला उपहार बजट सहित प्रदेश की भाजपा सरकार करसोग के लोगों को बहुत जल्द करसोग आकर देगी। यह बात करसोग के विधायक हीरा लाल के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा मंडल करसोग के शिमला पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आश्वासन देते हुए कही गई है। इस बारे करसोग के विधायक हीरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा करसोग में बिना बजट के ही पोलीटेक्नीक कालेज खोलने की घोषणा जाते-जाते की थी, जिसको लेकर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि करसोग को मिला पोलीटेक्नीक कालेज करसोग में ही खुलेगा, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भाजपा मंडल करसोग के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि पोलीटेक्नीक कालेज को बजट सहित खोला जाएगा। पोलीटेक्नीक कालेज को सुचारू रूप से चलाने के लिए पद स्वीकृत किए जाएंगे तथा भूमि का स्थानांतरण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ताकि उपमंडल मुख्यालय पर खुलने वाले पोलीटेक्नीक कालेज की सुविधाएं युवाओं को मिलें। विधायक हीरा लाल ने कहा कि उपमंडल मुख्यालय करसोग में खुलने वाले पोलीटेक्नीक कालेज में करसोग तथा साथ लगती विधानसभा आनी, सराज, नाचन, ग्रामीण शिमला, कुमारसैन के हजारों युवाओं को शिक्षा की सुविधा मिलेगी, जिस कारण करसोग विधानसभा को मिलने वाला पोलीटेक्नीक कालेज बेहद महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक उपहार साबित होगा। विधायक हीरा लाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने करसोग विधानसभा में अनेक बिना बजट की कागजी घोषणाएं करते हुए आम जनता के साथ छलावा किया है परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार क्षेत्र का विकास तेज गति से करने के लिए धन की कोई कमी नहीं रखेगी तथा अधर में लटके हुए व रुके हुए विकास कार्य तेज गति से मूर्त रूप लें। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा आश्वासन दिया है, जिसमें उपमंडल स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों से भी सहयोग मांगा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App