व्हाट्सऐप से जासूसी की फिराक में चीनी हैकर्स

By: Mar 20th, 2018 12:06 am

बंगलूर – चीन के हैकर भारतीय यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने चीन के हैकरों की करतूत को उजागर करते हुए एक वीडियो रिलीज किया है और लोगों को आगाह किया है कि वे सोशल मैसेंजर ऐप्स को सावधानी और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें। करीब चार महीने पहले सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात सैनिकों को व्हाट्सऐप समेत कई खतरनाक ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी। भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस से किए गए ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स को हैकिंग के खतरे के प्रति आगाह किया गया है। इस ट्वीट में रक्षा मंत्रालय को भी टैग किया गया है। भारतीय सेना ने ट्वीट किया है कि सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीय सेना सोशल मीडिया के उचित एवं नियमबद्ध अकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, यह उनके लिए है जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप अकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें। सेना ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि चीन आपकी डिजिटल दुनिया में घुसपैठ के लिए हर तरह के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है। व्हाट्सऐप ग्रुप आपके सिस्टम में सेंध लगाने और हैकिंग का एक नया औजार है। +86 से शुरू होने वाले चाइनीज नंबर आपके ग्रुप में घुसपैठ के बाद सभी डाटा को चुराना शुरू कर देते हैं। सेना ने यूजर्स को सजग रहने की सलाह दी है और उनसे अपील की है कि वे अपने ग्रुप की नियमित तौर पर जांच करते रहें कि कहीं +86 से शुरू होने वाला कोई नंबर आपके ग्रुप में शामिल तो नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App