शराब ठेकों से…चंबा मालामाल

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

चंबा – चंबा जिला के शराब के ठेकों ने प्रशासन को मालामाल कर दिया। शुक्रवार को ठेकों की लक्की ड्रा के जरिए नीलामी हुई। बचत भवन परिसर में हुई इस नीलामी प्रक्त्रिया में जिला की 44 यूनिट्स का लक्की ड्रा के जरिए आबंटन हो गया। सात यूनिट्स के लिए किसी भी खरीददार ने लक्की ड्रा में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि आबकारी एवं कराधान विभाग ने लक्की ड्रा में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित फीस के तौर पर एक करोड़ 9 लाख 70 हजार रुपए का रेवन्यू जुटाया है। शराब के ठेकों की नीलामी प्रकिया एडीसी चंबा हेमराज बैरवा और डिप्टी एक्साइज एवं टेक्सटेशन कमिश्नर देवराज शर्मा और पर्यवेक्षक राजीव डोगरा की देखरेख में  हुई। शुक्रवार को जिला की कुल 51 यूनिट्स की 124 शराब की दुकानों की लक्की ड्रा के जरिए नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए काफी तादाद में ठेकेदार बचत भवन परिसर में पहुंचे हुए थे। ठेकेदारों की मौजूदगी में लक्की ड्रा के जरिए ठेकों का आबंटन किया। प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को चंबा के 44 यूनिट ही नीलाम हो पाए। सात यूनिट्स के लिए आयोजित लक्की ड्रा में किसी भी ठेकेदार ने परची नहीं डाली। इस कारण इन सात यूनिट की नीलामी अब दोबारा से होगी। इसकी डेट बाद में घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिला में शराब के 51 यूनिट्स की नीलामी से करीब 65 करोड़ रुपए का रेवन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसके तहत ही आबकारी एवं कराधान विभाग ने लक्की ड्रा के जरिए ठेकों की नीलामी की।

इन यूनिट्स को नहीं मिल पाए खरीददार

मुख्यालय में शराब के ठेकों के लक्की ड्रा के जरिए नीलामी प्रक्त्रिया में मैहला, लूना, चंबा ओल्ड बस स्टैंड, चंबा सिटी, चंबा सिटी देशी शराब ठेका, बनीखेत व सुभाष चौक के यूनिट को कोई खरीददार नहीं मिल पाया है। जिला की शेष 44 यूनिट को आबकारी एवं कराधान विभाग ने निर्धारित रेवन्यू के तहत नीलाम कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App