शहर में छापा…जुर्माना ठोंका

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

चंबा —नगर परिषद चंबा ने सीवरेज कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ  अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत शहर के हर मोहल्ले में औचक निरीक्षण कर सीवरेज कनेक्शन न लेकर गंदगी खुले में गिराने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। शहर के हटनाला वार्ड से आरंभ हुए इस अभियान के तहत सीवरेज कनेक्शन न लेने वाले सात लोगों के चालान काटकर दो- दो हजार जुर्माना ठोंका है और कार्रवाई की जद में आए लोगों को पंद्रह दिन के भीतर जुर्माना राशि जमा करवाने के साथ- साथ सीवरेज कनेक्शन लेने की हिदायत भी जारी की गई है। यह भी चेताया गया है कि दूसरे चरण की कार्रवाई में इन लोगों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। नगर परिषद की इस कार्रवाई से सीवरेज कनेक्शन न लेकर स्वच्छ भारत मिशन में अड़ंगा डालने वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के बार- बार आग्रह के बावजूद शहर के विभिन्न मोहल्लों में कई लोग सीवरेज कनेक्शन न लेकर गंदगी खुले में गिरा रहे हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन के ध्यान में मामला आने के बाद डीसी हरिकेश मीणा ने नगर परिषद को ऐेसे भवन मालिकों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद नगर परिषद ने अब सीवरेज कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ  कार्रवाई आरंभ कर दी है। अभियान हटनाला वार्ड से शुरू हुआ। अब चरणबद्ध तरीके से सुल्तानपुर को छोड़कर शहर के हर वार्ड में चैकिंग की जाएगी। नगर परिषद के सफाई प्रभारी विक्टर की अगवाई में टीम ने हटनाला वार्ड के निरीक्षण के दौरान सात लोगों को सीवरेज का कनेक्शन न लेकर खुले में गंदगी गिराते पकड़ा है। इनके खिलाफ  कार्रवाई करते हुए दो- दो हजार रुपए का चालान काटा गया है। इसके साथ ही इन लोगों को पंद्रह दिनों के भीतर जुर्माना राशि जमा करवाकर सीवरेज कनेक्शन लेने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App