शहीदी दिवस पर नौजवान सभा ने लगाया रक्तदान शिविर

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

ठियोग – भारत की जनवादी नौजवान सभा की ठियोग इकाई द्वारा शुक्रवार को जिला पुस्तकालय ठियोग में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 86 लोगों ने रक्तदान किया। इस क्रांतिकारी लम्हे और जनकल्याण के कार्य को सफल बनाने व शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए ठियोग के बहुत से स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने डीवाईएफवाई की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद की है। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने इन तमाम लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया है। भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर डीवाईएफवाई पूरे प्रदेश में इस तरह की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर रही है। शिविर का उद्घाटन डीवाईएफवाई के राज्य सचिव कपिल भारद्वाज ने किया। हर वर्ष नौजवान सभा शहीद-ए-आजम के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें इलाके के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। ठियोग इकाई ने आम युवाओं से अपील की है कि आज इस दौर में हमें भगत सिंह के विचारों को आगे ले जाने की जरूरत है। इस कैंप में महेंद्र, नीतीश, विनीत, पुनीत भारद्वाज, जितेंद्र, सुरेंद्र विकास, अनिल वेकटा, पूजा, चांदनी, रोहित, सुनील, सुरेश, विवेक भारद्वाज आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App