शहीद-ए-आजम को सैल्यूट

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

गगरेट – शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर शुक्रवार को शहीद भगत सिंह क्लब अंबोटा द्वारा भव्य रैली का आयोजन कर शहीदों की शहादत को सलाम किया। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखा विदा किया। उन्होंने युवाओं से शहीदों को महज एक दिन ही याद न कर बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश का युवा इस देश को बनाने के लिए उठ खड़ा होगा उस दिन इस देश को विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। विधायक राजेश ठाकुर ने शहीद भगत सिंह क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बदलते वक्त के साथ युवा फिल्मी सितारों को तो अपना आदर्श मान रहे हैं, लेकिन जिन वीर सपूतों ने भरी जवानी में इस देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके इतिहास से शायद ही हर युवा वाकिफ हो। महज 23 वर्ष की आयु में शहीद भगत सिंह हंसते-हंसते इस देश पर कुर्बान  हो गए थे जबकि राजगुरु व सुखदेव की शहादत को भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस देश के दुश्मन भी जानते हैं कि भारत को सीधी लड़ाई में हराना नामुमकिन है यही वजह है कि इस देश में विदेशी ताकतों द्वारा प्राक्सी वार चलाकर युवाओं को नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। इससे पहले शहीद भगत सिंह क्लब के प्रवक्ता भाई गुरजीत सिंह श मी ने शहीदों के जीवन को स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग की। शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा अंबोटा गांव से शुरू की गई रैली दौलतपुर चौक, मुबारिकपुर, अंब, गगरेट से होती हुई अंबोटा में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा बूथ प्रधान सुरेश ठाकुर, कीटू सूद, सतीश भाटिया, रमन जसवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्विनी ठाकुर, पूर्व प्रधान  कमल ठाकुर, सरदार शेर सिंह, मनीष ठाकुर, अमित सूद, मनजीत सिंह, भूषण डोगरा, नभ ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App