शास्त्री की मांग, जल्द जारी करें डीएलएड में छूट की अधिसूचना

By: Mar 5th, 2018 12:05 am

मंडी  —हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला मंडी की बैठक प्रधान मनोज शैल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के समक्ष शास्त्री अध्यापकों को डीएलएड न करवाने व बीएड हेतु अनुमति देने का पक्ष मजबूती से रखने पर आभार व्यक्त किया है। संस्कृत शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि शीघ्र शास्त्रियों को डीएलएड से छूट प्रदान करने की अधिसूचना जारी की जाए। इस दौरान जिला प्रधान मनोज शैल की अध्यक्षता में 11 खंडों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सदर से लोकपाल को प्रधान व संदीप शास्त्री को सचिव, जोगिंद्रनगर से राजेश को प्रधान, नारायण को सचिव व पवन कुमार को कोषाध्यक्ष, कटौला से शिव रत्न को प्रधान, चमन को सचिव व हर्ष शर्मा को कोषाध्यक्ष, गोपालपुर से कमलेश को प्रधान, धर्मपुर से सुनील को प्रधान, प्रकाश को सचिव व विजय कुमार को कोषाध्यक्ष, द्रंग से चंद्रकांता को प्रधान, सुंदरनगर से सुनील को प्रधान, युधिष्ठिर को सचिव व दीपराम को कोषाध्यक्ष, करसोग से हेमंत को प्रधान, साईगलू को कर्म भूषण, सराज से परम देव को प्रधान, पूर्ण चंद को सचिव व चेतन को कोषाध्यक्ष व बल्ह से सरस्वती को प्रधान और योगराज को सचिव नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App