शाहतलाई में लावारिस सांडों का आतंक

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

शाहतलाई – शाहतलाई कस्बे में खुलेआम घूम रहे लावारिस सांडों के आतंक से श्रद्धालुओं व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पंचायत व प्रशासन द्वारा लावारिस पशुओं के कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। तलाई में दर्जनों के हिसाब से खुले  में लावारिस पशु घुम रहे हैं, लेकिन इसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। ज्ञात रहे कि बाबा बालक नाथ की तपोथली तलाई मे चैत्र मास के मेले चल रहे है और यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। ऐसे में यह लावारिस सांड किसी पर भी हमला करके घायल कर सकते हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लावारिस पशु किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिस कारण किसानों को रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।  ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के प्रधान अशोक, उपप्रधान अजय, मनोज, प्रकाश, अनिल, राजेश, राकेश कुमार, रविंद्र सिंह, कृष्ण दयाल, बालक राम, सतपाल, संजय कुमार, रणजीत कुमार, जगदेव ढटवालिया, रमन व विजय कुमार  शर्मा आदि का कहना है कि लावारिस पशुओं की समस्या का अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में खेतीबाड़ी करना मुश्किल हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App