शिमला फिर कूल, फिर से निकलीं जैकेट्स

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

शिमला – हिल्सक्वीन शिमला एक दफा फिर से कूल हो गई है। मंगलवार तक इसका एहसास तक नहीं था कि शिमला में दोबारा से लोग जैकेट्स या स्वेटर पहनेंगे क्योंकि पारा लगातार चढ़ रहा था। राजधानी व पूरे जिला शिमला में सुबह से ही मौसम खराब था और इसके बाद शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।  सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी यहां के शुष्क मौसम को भिगोते हुए सर्द कर दिया। घरों से बाहर काम पर निकलने वाले लोगों को छाते लेकर जाना पड़ा और साथ में लोग जैकेट्स व स्वेटर पहनना नहीं भूले।

खूब चमकी बिजली

शिमला शहर में खराब मौसम के चलते आसमानी बिजली खूब चमकी। आसमान पर गर्जना से लोग भी भयभीत हो गए। आसमानी बिजली देख लोग सहमे हुए थे। शिमला के ऐसे मौसम की यहां खूब चर्चा रही साथ ही मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी पर भी लोग बात कर रहे थे।

फिर निकले हीटर

 पिछले कल तक यहां पर लोगों ने गर्म कपड़े छोड़ दिए थे परंतु अचानक मौसम में हुए बदलाव से पूरा समां ही बदल गया। सुबह बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के ऐसे मौसम में न्यूनत्तम तापमान 9.3 डिग्री तक रह गया जोकि पहले बढ़ चुका था। यहां कई दिनों से गर्मी का एहसास हो रहा था जिसे बुधवार की बारिश ने कूल कर दिया है। दोपहर बाद शिमला में बारिश का क्रम रूका लेकिन उसके बाद ऊपरी शिमला में जमकर बारिश हुई। यहां बागबान सहमे  हुए थे कि कहीं ओलावृष्टि न हो जाए क्योंकि इन दिनों पेड़ों पर सेब व अन्य स्टोन फ्रुट के फूल दिखाई देने लग गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App