शिमला में सजा रक्तदान शिविर 60 यूनिट रक्त एकत्रित

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

शिमला – भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) शिमला शहरी कमेटी ने शुक्रवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहिदी दिवस के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर से पहले देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन मे उन्होंने युवाओं से भगत सिंह के दिखाये रास्ते पर चलने का आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि आज  डीवाईएफआई आज भी शहीद भगत सिंह द्वारा गठित नौजवान भारत सभा के लक्ष्यों व उद्देश्यों को हासिल करने के लिए देश भर में संघर्षरत है। आज देश व दुनिया में विघटनकारीतारी ताकतें समाज को जाति, धर्म, रंग व क्षेत्र के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं, इन ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील, वैज्ञानिक व धर्मनिरपेक्ष जनता समाज में आपसी सदभाव बनाए रखने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि देश मे सतारूढ़ सभी सरकारों ने विकास के लिए पुंजीवादी रास्ता अख्तियार किया। आज देश मे किसानों व मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। हर तरफ समाज के विभिन्न वर्ग अपनी अपनी मांगों व समस्याओं को संघर्षरत है, सतारूढ़ सरकारें मात्र चंद पूंजीपतियों के पक्ष में नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों के कारण आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेहता, शहरी सचिव कपील शर्मा, शहरी अध्यक्ष जीता सिंह नेगी, अशोक ठाकुर, उतम चोहान, राम प्रकाश, विकास थापटा, संजीव खजुरिया, प्रभु नेगी, सुरेंद्र, बाबू राम, पवन शर्मा, प्रकाश रावत, चेतन शर्मा, अरुण, दिक्षा, करिश्मा कमल, रोनी भलूणी, सीमा, विरेंद्र, रिशु, ठाकुर दास, रोनी, अनिल, अंकित, होशियार, अनिल ठाकुर, नीलम, रीना, रमन थारटा, आकाश, सुरेश, मदन, मनोज, दर्शन आदि कार्यकर्ता शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App