शी जिनपिंग फिर चीन के राष्ट्रपति

By: Mar 18th, 2018 12:06 am

बीजिंग— शी जिनपिंग को फिर से अगले पांच और साल के लिए चीन का राष्ट्रपति चुन लिया गया है। सांसदों ने सर्वसम्मति से शी को राष्ट्रपति चुना, वहीं वांग किशान को एक के मुकाबले 2969 मतों से उपराष्ट्रपति चुना गया। रबर स्टांप मानी जाने वाली चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति के कार्यकाल पर लगी समयसीमा खत्म करते हुए उन्हें आजीवन राष्ट्रपति बनने की मंजूरी दे दी थी। शी को चीन की ताकतवर सेंट्रल मिलिट्री कमिशन का भी प्रमुख चुना गया, जिसके अंदर चीनी सेना आती है। 11 मार्च को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के 2900 से अधिक सांसदों ने राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के दो कार्यकाल की समयसीमा खत्म करने के मकसद से सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रस्तावित संवैधानिक संशोधन के लिए मतदान किया था। दो बार के कार्यकाल पर समयसीमा लगने के कारण शी को वर्ष, 2023 तक सीपीसी प्रमुख, सेना एवं राष्ट्रपति के तौर पर सेवानिवृत्त होना था। शी वष, 2013 में राष्ट्रपति बने थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App