शेयर बाजार धड़ाम

By: Mar 17th, 2018 12:04 am

मुंबई— अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अलग होने की आधिकारिक घोषणा से घरेलू शेयर बाजार ने बड़ी तेजी से गोता लगाया। धातु और तेल एवं गैस क्षेत्र में जारी बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 509.54 अंक लुढ़ककर 33176.00 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 165 अंक फिसलकर 10195.15 अंक पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों का यह सात मार्च के बाद का निचला स्तर है, जबकि शुक्रवार की गिरावट छह फरवरी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। बाजार में दिन भर बिकवाली हावी रही। अमरीका-चीन के बीच जारी तनातनी के कारण उत्पन्न हुई भू-राजनीतिक अस्थिरता और तेदेपा के नए बयान से निवेश धारणा कमजोर पड़ गई है। वैश्विक रुख भी निवेश के लिहाज से नकारात्मक बना हुआ है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हर कदम एशियाई बाजारों के लिए नई निराशा लेकर आ रहा है। करीब 60 अरब डालर के चीन से आयातित वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने की श्री ट्रंप की योजना से वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा निवेशक इस बात से भी आशंकित हैं कि श्री ट्रंप की संरक्षणवादी नीति यहीं तक सीमित नहीं रहने वाली है। बौद्धिक संपदा के मामले को लेकर भी चीन और अमरीका के बीच नया विवाद शुरू होने की खबरें आ रही हैं। अधिकतर यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी में रहे, जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App