संगड़ाह में चरमराई ब्रॉडबैंड सेवा

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

संगड़ाह – दूरभाष केंद्र संगड़ाह में पिछले चार दिनों से चल रही तकनीकी खराबी के चलते इलाके में बार-बार बीएसएनएल ब्रॉडबैंड अथवा इंटरनेट सेवा बंद हो रही है। निगम की इंटरनेट अथवा दूरसंचार सेवा बाधित होने से न केवल बीएसएनएल यूजर परेशान हो रहे हैं, बल्कि कस्बे में मौजूद उपमंडल व खंड स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों द्वारा भी बीएसएनएल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार से शुक्रवार तक इंटरनेट बंद होने से सरकारी कामकाज भी बाधित हो रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों ने आए दिन यहां बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने, संगड़ाह में निगम के जेटीओ अथवा सहायक अभियंता की नियुक्ति न किए जाने तथा सरकारी दफ्तरों व बैंकों में बीएसएनएल लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था न होने के लिए नाराजगी जताई। दूरभाष केंद्र संगड़ाह के बंद होने पर इससे जुड़े पांच अन्य एक्सचेंज व 18 मोबाइल टावर भी बंद रहते हैं। बीएसएनएल की सेवाएं आए दिन बंद रहने से क्षेत्र में जिओ मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या स्थानीय रिटेलर्स के अनुसार गत एक वर्ष में लगभग तीन गुना बढ़ गई है। निगम के टीटीए संगड़ाह अवनीश कुमार तथा कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी ददाहू जगत सिंह ने बताया कि ब्रॉडबैंड अथवा इंटरनेट सेवा में आई खराबी को ठीक किया जा रहा है। निगम के महाप्रबंधक सोलन बीवी रमणा के अनुसार स्थानीय दूरसंचार कर्मियों को बेहतर संचार सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App