संगोष्ठी में द्रोणाचार्य कालेज की सपना का डंका

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

शाहपुर, रैत  – द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में नवरंग वार्षिक उत्सव का समापन समारोह बड़े धूमधाम से किया गया। दो दिवसीय 2018 वार्षिक कार्यक्रम नवरंग की पूर्व संध्या के दौरान जेपी सिंह इंस्पेक्टर जनरल ऑफ  पुलिस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी संस्कृति को युवा वर्ग ही संरक्षित कर सकता है। सायंकाल में जगन ठाकुर सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट मुख्यातिथि उपस्थित रहे। नवरंग के इस वार्षिक उत्सव में शुक्रवार को भी रंगारंग एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय संगोष्ठी में द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत की सपना ने प्रथम, कांता कोलज की पूजा ने द्वितीय एवं द्रोणाचार्य पीजी कालेज की एकता धवन एवं अंचला कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया। एड-मेड शो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम, केएलवी डीएवी कालेज पालमपुर ने द्वितीय तथा द्रोणाचार्य पीजी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में केएलवी डीएवी कालेज पालमपुर की दामिनी ने प्रथम राजकीय महाविद्यालय देहरी के सुखविंद्र एवं द्रोणाचार्य पीजी कालेज की रीना देवी ने द्वितीय तथा अवस्थी कालेज ऑफ  एजुकेशन के जतिन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य पीजी कालेज की शिवाली ने प्रथम, शरण कालेज की शिलाखा एवं केएलवी डीएवी कालेज पालमपुर की सावनी ने द्वितीय तथा कांता कालेज की शिवानी एवं राजकीय महाविद्यालय की शाहपुर सोनाली ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य जतिंद्र गुलेरिया, नरेंद्र सिंह गुलेरिया सेवानिवृत्त, डा. दिनेश धीमान प्राचार्य, सुरेंद्र पठानिया, मान रमेश चंद मस्ताना, नेहा, गंधारू सिंह,  अरणव, प्रंबधन निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य डा. बीएस बाघ, एचओडी डा. प्रवीण शर्मा तथा अन्य महाविद्यालयों के भी प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App