सनेड़-खरूणी में पानी के लिए प्रदर्शन

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

बद्दी – उपमंडल नालागढ़ के तहत पंचायत सनेड़ के गांव सनेड़ व खरूणी में पिछले एक सप्ताह से पानी न होने के चलते स्थानीय महिलाओं ने पेयजल योजना के बाहर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों रणजीत ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, शम्मी कुमार, विद्यावती, कमली देवी, राजकुमारी, भोली देवी, अनीता, भागो देवी, ब्यासा देवी, सुनीता, जितेंद्र ठाकुर, जयकौर, सरोज, सुरिंद्रा, राजेश, रमेश व रोशनी देवी का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से सनेड पेयजल योजना खराब पड़ी है व लोग पानी की बूंद-बूंद का तरस रहे हैं। आईपीएच विभाग को बार-बार शिकायत करने के  बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। जोगिंद्रा बैंक की पूर्व डा. विद्यावती का कहना है कि अभी तो गर्मियां शुरू ही नहीं हुईं तो पानी का यह हाल है व जब गर्मियां शुरू हो जाएंगी तो पानी के लिए हाहाकर मच जाएगा। उपरोक्त लोगों का कहना है कि विभाग ने इस पेयजल योजना को सिंचाई योजना से पेयजल में तो तबदील कर दिया, परंतु अब न सिंचाई के लिए व न ही पीने के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है। बड़ी हैरानी की बात है कि एक सप्ताह से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं व विभाग शिकायत के बावजूद इसे ठीक नहीं कर रहा है। इसके बारे में जब अधिशाषी अभियंता आईपीएच नालागढ़ विजय डड़वालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज ही उन्हें शिकायत मिली है व जल्द ही इस पेयजल योजना को ठीक किया जाएगा व पानी की सप्लाई को बहाल करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App