‘सबका साथ सबका विकास’ प्रदेश सरकार का मकसद

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि प्रदेश के सभी गांवों का संतुलित विकास हो, निर्धन एवं कमजोर वर्गों का आर्थिक सशक्तिकरण हो तथा लोगों को बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार मिले। डा. सहजल गुरुवार को सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक आपरेटर्ज को-आपरेटिव सोसायटी (एसडीटीओ) तथा अर्की तहसील ट्रक आपरेटर्ज यूनियन द्वारा आयोजित 24वें देव समागम एवं वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित देवताओं के समक्ष शीश नवाया। डा. सहजल ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों का यह अधिकार है कि उन्हें सरकार के माध्यम से न केवल कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त हों, बल्कि इन योजनाओं से आर्थिकी भी मजबूत बने। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रदेश की सरकार मिलकर यह सुनिश्चित बनाएगी कि हिमाचलवासियों को सभी स्तरों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ ही वर्तमान प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। डा. सहजल ने इस अवसर पर प्रेस क्लब अर्की को अपनी ऐच्छिक निधि से 31,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App