सब्जी मंडी का मनमर्जी से बंटवारा

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

कुल्लू – सब्जी मंडी बंदरोल में आढ़तियों को कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति द्वारा अस्थायी भूमि आबंटन करने लेकर कुछ आढ़ती उपायुक्त कुल्लू से मिले। सब्जी मंडी में जगह बंटवारे में कुछ आढि़यों ने आढ़तियों पर धांधली का आरोप लगाया है। उपायुक्त से इस मामले में गंभीरता लाकर सुलझाने की मांग की है। बंदरोल सब्जी मंडी के आढ़ती अनिल अवस्थी, तारा चंद शर्मा, भूमि चंद, वीर सिंह, राजेश ठाकुर, राकेश पठानिया, मोहर सिंह, मनीष कुमार, बुध राम, चुनी लाल, कमलेश ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, सोमदेव, वीरेंद्र ठाकुर, मेहर चंद और सुदर्शन कुमार ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सचिव कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के बिना अनुमति से कुछ आढ़तियों द्वारा मनमर्जी से अपने खास आढ़तियों को जगह का बंटवारा किया जा रहा है। उक्त आढ़तियों का कहना है कि जिन आढ़तियों को जगह दी गई, उन्होंने टैंट लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, जो यहां पर कई सालों से काम कर रहे हैं उन्हें जगह नहीं दी गई है। उन्होंने उपायुक्त सहित एपीएमसी के सचिव से आग्रह किया है कि मौके पर जाकर आढ़तियों को टैंट लगाने का बंटावारा किया जाए। वहीं, जो आढ़ती मनमर्जी से टैंट लगा रहे हैं, उन्हें रोकने का आग्रह किया है। वहीं, इन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि मांग पर गंभीरता नहीं लाई तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, उपायुक्त ने इस मसले के समाधान करने का आश्वासन दिया है।  इधर, बंदरोल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोर्वधन ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। यह आरोप इन आढ़तियों का सरासर गलत है। उधर एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि मसले को लेकर उपायुक्त से बैठक की जाएगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App