समसामयिकी

By: Mar 14th, 2018 12:07 am

भारत-फ्रांस समझौते

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गत शनिवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा समेत कुल 14 समझौतों पर मुहर लगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी भले ही सिर्फ 20 वर्ष पुरानी हो, लेकिन हमारी सभ्यता और आध्यात्मिक साझेदारी काफी पुरानी है। उदारवादी, समानता और भाईचारे की भावना सिर्फ फ्रांस में ही नहीं है, बल्कि इसका उल्लेख भारतीय संविधान में भी है।

16 बिलियन डॉलर के सौदे पर दस्तखत

मैक्रों के भारत दौरे के पहले दिन शनिवार को फ्रांस और भारतीय कंपनियों के बीच 16 बिलियन डॉलर के समझौतों पर मुहर लगी है। यह बात फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया।चार दिवसीय भारत दौरे पर  अपनी पत्नी ब्रिगिट्टे मैरी क्लाउड मैक्रों  और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले मैक्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर कई मुद्दो पर चर्चा की। मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत समारोह के दौरान कहा कि मैं भारत आकर  बहुत खुश हूं और स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे अपने देश में आने का न्येता दिया था।  मेरा इरादा  दोनों देशों के बीच खासकर, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहभागिता का एक नए युग की शुरुआत करने का है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि हमारे बीच बहुत बेहतर तालमेल है। दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच  संबंध ऐतिहासिक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन(आईएएस) का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विश्व समुदाय से आह्वान किया कि मानवता की भलाई के लिए एवं जलवायु परिवर्तन के खतरे से बचाने के वास्ते विश्व में सौर ऊर्जा के विकास पर काम करने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App