समुद्री लुटेरों ने दी कल तक मोहलत

By: Mar 25th, 2018 12:07 am

नगरोटा सूरियां— नाइजीरिया में बंधक बनाए कांगड़ा के तीन युवकों को छुड़ाने के लिए समुद्री लुटेरों ने उनके परिजनों को सोमवार तक मोहलत दी है। इसका दावा नगरोटा सूरियां से बंधक युवक सुशील धीमान, जो कि ग्रुप कैप्टन है, उनके पिता रघुवीर धीमान ने किया। रघुवीर धीमान ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद तीन बजे लुटेरों का फोन आया। लुटेरों ने धमकी देते हुए कहा कि सोमवार तक उन्हें फिरौती के 22 लाख रुपए न मिले, तो उसके बाद हम कुछ भी कर सकते है। श्री धीमान ने कहा कि लुटेरे अंग्रेजी भाषा मे बात कर रहे थे व उसी फोन से उनके बेटे से भी बात हुई थी। लुटेरे सिर्फ पैसे की मांग कर रहे है। रघुवीर धीमान ने भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनके बेटे को जल्द से रिहा करवाया जाए, नहीं तो लुटेरे कुछ भी कर सकते है। उधर, रघुवीर धीमान ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि शुक्रवार को उन्हें केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निजी सचिव का भी फोन आया था कि वह तुरंत इस मसले पर हाई कमीशन से बात कर रहे है, जबकि जिलाधीश कांगड़ा से भी उन्हें फोन आया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के होने के बाद भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने भी पूरी घटना बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सांसद शांता कुमार व सांसद अनुराग ठाकुर को भी पूरी जानकारी दे दी। गौर रहे कि शनिवार को जब लुटेरों का धमकी भरा फोन आया तो पूरे परिवार तथा रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। बंधक बनाए गए सुशील कुमार की पत्नी व उसके दो छोटे बच्चे परेशान है। वहीं, पूरा गांव इस घटना से परेशान व दुखी है। ग्रामीणों ने भारत सरकार से मांग की है कि बंधक बनाए गए हिमाचल के तीनों युवकों को जल्द से जल्द छुड़ाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App