सशक्त महिला मजबूत राष्ट्र की नींव

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

कुल्लू – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर एवं महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि उपायुक्त यूनुस ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को बधाई देते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही एक सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। आज की महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन अभी भी हमारे समाज में विभिन्न कारणों से उसे पूरा हक नहीं मिल रहा है तथा वह कई कुरीतियों का शिकार हो रही है। इन कुरीतियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना चाहिए। चौधरी ने कहा कि विभिन्न अधिनियमों और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं। महिलाओं समारोह के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विभागों की सराहना करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि इससे महिलाओं को एक ही मंच से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। उपायुक्त यूनुस ने कहा कि आम लोगों ेको जागरुक करने की दिशा में प्राधिकरण बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भविष्य में प्राधिकरण के जागरुकता कार्यक्त्रमों में विभिन्न विभागों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला परिषद सदस्य सीता राखा ने भी अपने विचार रखें। समारोह के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारियों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया। सीजेएम कुल्लू नरेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जिया लाल आजाद, सीजेएम लाहुल-स्पीति कांता वर्मा, डीए एनएस कटोच, डीएसपी आशीष शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App