सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

By: Mar 6th, 2018 12:05 am

 परवाणू —परिवहन कर्मियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदेश के सभी श्रमिक संगठनों द्वारा बनाई गई प्रदेश सड़क परिवहन कामगार संयुक्त समन्वय समिति ने प्रदेश सरकार से परिवहन कर्मियों की मांगें मानने की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में समिति द्वारा आगामी सात मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा समिति मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से परिवहन संशोधन बिल को राज्यसभा में पेश न करने की मांग भी करेगी। प्रदेश सड़क परिवहन कामगार संयुक्त समन्वय समिति के प्रांतीय महासचिव नानक चंद शांडिल ने जारी एक प्रेस बयान में बताया कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत परिवहन कर्मचारियों की मांगें पिछले कई वर्षों से लंबित हैं , जिनमें अन्य कर्मचारियों की तरह परिवहन कर्मियों को देय महंगाई भत्ता एवं अंतरिम राहत देना, अनुबंध कर्मचारियों को भी 75 प्रतिशत ग्रेड पे देना, निगम कर्मचारियों पर लगा एस्मा एक्ट हटाना, ड्राइवर व कंडक्टर को भी अतिरिक्त समय भत्ते का भुगतान व समय पर साप्ताहिक अवकाश भुगतान के लिए ठोस नीति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन व अन्य भत्तों की समय पर अदायगी के लिए बजट में प्रावधान करना आदि शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App