सुंदरनगर की अमिका लेफ्टिनेंट

By: Mar 27th, 2018 12:03 am

सुंदरनगर  – सुंदरनगर की अमिका गौतम आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं। माता निशी गौतम और पापा अशोक गौतम की बेटी अमिका गौतम का कहना है कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सुंदरनगर से ही ग्रहण की है। दसवीं सेंट मेरी स्कूल व जमा दो की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल से की है। अमिका ने बीटेक इलेक्ट्रिकल सोलन से की है। अमिका की माता ट्यूशन पढ़ाती हैं और पिता पंजाब में प्रोजेक्ट मैनेजर है, जबकि भाई अभिनव महिंद्रा कंपनी में सहायक प्रबंधक है। अमिका गौतम ने बताया कि बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेई व एसडीओ को हेलेक्स कोचिंग सेंटर चंड़ीगढ़ में कोचिंग देती थी और जमा दो के बच्चों को भी पढ़ाती थीं। अभी हाल ही में वह लेफ्टिनेंट बनी हैं। अमिका गौतम बास्केटबाल, हैंडबाल, वालीबाल खेलने में रुचि रखती हैं। गौतम के दादा स्व. सूबेदार मेजर रामचंद्र गौतम और नाना कैप्टन नंद किशोर भी आर्मी में थे। उन्हीं से प्रेरित होकर अमिका ने सेना में जाने का सपना देखा था। इस उपलब्धि पर रमन शर्मा, अनिल कांत, सरिता, नलिनी शर्मा, निशी गौतम, अशोक गौतम, भाई अभिनव गौतम, नानी सुदेश, दादी जानकी देवी ने अमिका गौतम को शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App