सुंदर-शार्दुल ने रोका श्रीलंका

By: Mar 13th, 2018 12:08 am

कोलंबो – निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन से मेजबान श्रीलंका को 152 रन पर रोक दिया। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 21 रन की किफायती गेंदबाजी कर दो विकेट झटके। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के कारण मैच को 19-19 ओवर का कर दिया गया है। दनुष्का गुणथिलिका (17), कुसल परेरा (3), उपुल थरंगा (22), थिसारा परेरा (15), जीवन मेंडिस (01) और कुसल मेंडिस (55) आउट हुए हैं। वहीं, चमीरा शून्य पर आउट हुए, धनंजय ने पांच रन बनाए। इसके साथ शनाका ने 19 रन की पारी खेली। लकमल पांच और प्रदीप शून्य पर नाबाद लौटे। इस तरह श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया। वहीं, श्रीलंका को इस मैच में अपने कप्तान दिनेश चांदीमल की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, क्योंकि उन पर दो मैचों का बैन लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App