सुकेत संध्या में गूंजी हिमाचल की आवाज

By: Mar 25th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट के फाइनलिस्ट अभिषेक पटियाल-सुनील के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक

 सुंदरनगर —राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक सुकेत संध्या ‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज के फाइनलिस्ट एवं मेरी आवाज सुनो फेम व वायस आफ हिमालय के विजेता रहे अभिषेक पटियाल और हिमाचल की आवाज व वायस आफ हिमालय रहे सुनील कुमार के नाम रही। अभिषेक पटियाल ने जुगनी जुगनी, दी बणु दुनिया दा, ओ मेरे दिल, गुलाबी आंखें, रश्के कमर, सावण में आग, दिल्ली वाली गर्लफें्रड  गानों की पेशकश पर धमाकेदार प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में बैठे दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया। सुकेत संध्या का आगाज सूरज मणि शहनाई वादक से किया गय। इस अवसर पर सुकेत संध्या में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके संध्या का आगाज किया। मेला समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम  सुंदरनगर राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि का शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अरविंद कला मंच ऋषि भारद्वाज सुंदरनगर, श्रवण म्यूजिकल ग्रुप कनैड, वीजे डांस एकेडमी सुंदरनगर, अंजलि बंसल, आदित्य बंसल, जीवन कला मंच कनैड, रोहित म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर, विशेष बच्चों के साकार स्कूल डोडवां, संजय म्यूजिकल ग्रुप, भौर से कर्म सिंह, डुगराइर्ं से दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप, कनैड से विवेक म्यूजिकल ग्रुप, रजनी कश्यप म्युजिकल ग्रुप, उजाला महिला मंडल छात्र, चौक से अनिल कुमार, राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, जरल से बादल म्यूजिकल ग्रुप, मलोह से ज्योति, डैहर से विजय म्यूजिक ग्रुप, स्मृति गवर्नमेंट कालेज सुंदरनगर, शिवानी, आदित्य म्यूजिकल ग्रुप जवाहर लाल नेहरु राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर, अभिषेक, रमेश कुमार घीड़ी, कांगू से अमीषा संख्यान, पुराना बाजार से सिमरन गुप्ता, भोजपुर से मनदीप, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज से शुभम शर्मा समेत अन्य स्थानीय कलाकारों ने सुकेत संध्या में अपनी प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में बैठे लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल, तहसीलदार सुंदरनगर उमेश शर्मा, नगर परिषद प्रधान पूनम शर्मा, उपप्रधान दीपक सेन, ओम प्रकाश नायक, भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र ठाकुर, नरेश चंदेल, अजय शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App