सुजानपुर कालेज में ‘पानी की टंकी’

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

झंकार उत्सव में छात्र-छात्राओं ने पेश किए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

सुजानपुर – राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में गुरुवार को छात्र संघ समारोह उत्सव झंकार का आयोजन किया गया। केंद्रीय छात्र परिषद के इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा. अंजु सहगल ने की। झंकार उत्सव में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे अध्यापकों, छात्र-छात्राओं की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में पानी की टंकी पहाड़ी नाटक की धमाल रही। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अमीशा ने प्रथम, शिवानी ने दूसरा, सरिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गीत में मनीष प्रथम, पल्लवी द्वितीय व प्रवीण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। समूहगान में नैंसी, अस्मिता, सोनाली, शिखा, रंजना, कोमल व कामिनी के समूह ने पहला, पल्लवी, आशा, ज्योति, सोनम, ज्योति, सुषमा के ग्रुप ने दूसरा और करनजीत, पंकज, अभिषेक, मनीष, पंकज कुमार के समूह ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में ईशा चौहान ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय, अंजलि ने तृतीय स्थान, रंगोली में अमीषा प्रथम, नैंसी द्वितीय, नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम, शिवानी लगवाल दूसरे व नेहा तीसरे स्थान पर रही। एकल नृत्य में पल्लवी ने प्रथम, ऋषि ने दूसरा, काजल ने तृतीय स्थान पाया। गजल में मनीष कुमार ने प्रथम, नैंसी ने द्वितीय, आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के साथ ही समूह नृत्य, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गईं।  अनेक लोक गीतों की प्रस्तुति से विद्यार्थी नृत्य करने को विवश हो गए। इस अवसर पर उपप्राचार्य रंधावा राजेश कुमार, बिहारी लाल, सुरजीत सिंह राणा, प्रकाश ठाकुर, सुमन शर्मा, प्रमोद शर्मा, नीरज शर्मा, नरेश, प्रो. प्रिंस, एमडी खन्ना, संदीप, मनोहर लाल, पूजा, अशोक, शबनम, कविता, सुनीता, सुरेंद्र, संजीव कुमार, संदीप एवं केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष शिखा राणा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App