सुबह नौ के बाद नो एंट्री

By: Mar 13th, 2018 12:05 am

संतोषगढ़ —अब संतोषगढ़ बाजार में सुबह नौ से रात आठ बजे तक चौपहिया वाहनों का आना-जाना बना इतिहास की बात,जिला पुलिस प्रमुख दिवाकर शर्मा ने सोमवार को व्यापारियों से बैठक कर निर्णय लिया । संतोषगढ़ नगर निवासियों की संतोषगढ़ बाजार में चौपहिया वाहनों के आने-जाने पर रोक लगाने की वर्षों पुरानी मांग आज उस समय पूरी हुई जब जिला पुलिस प्रमुख दिवाकर शर्मा ने डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह के व शहरवासियों के साथ बाजार का दौरा किया और व्यापारियों से बैठक कर यह निर्णय लिया कि अब बाजार में सुबह नौ से रात आठ बजे तक चौपहिया वाहनों के  आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख ने संतोषगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह को कड़े निर्देश दिए कि संतोषगढ़ में चल रहे कथित दड़े सट्टे, अवैध शराब की ब्रिकी सहित अन्य नजायज धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे धंधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।   इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि संतोषगढ़ बाजार में दोनों ओर नाके लगाकर चौपहिया वाहनों के आने-जाने पर बुधवार से प्रतिबंध लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी को शहर में नशे, दड़े सट्टे के काले कारोबार को जड़ से खत्म करने व बाजार में अतिक्रमण को भी हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मौके पर प्राण नाथ घेडि़या, शाम लाल कौशल, भजन सिंह मान, डा.गुलशन, चरण सिंह, प्रिंस कुमार सेखड़ी, हर्ष अग्निहोत्री, डा.नरायण प्रभाकर व शिव कुमार शर्मा इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App