सुबाथू में घरों तक पहुंची जंगल की आग

By: Mar 13th, 2018 5:32 pm

सुबाथू-ग्राम पंचायत शडिय़ाणा के थड़ी गांव से सटा छावनी परिषद का जंगल गर्मियों के आने से पहले ही मंगलवार को धू-धू जलता हुआ नजर आया। हालांकि आग से अभी तक कोई हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन लोगों की घरों तक पहुंचने वाली आग की लपटों पर अगर स्थानीय लोग काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने आपसी तेलमेल से आग पर काबू पाया। इस घटना पर वन विभाग की टीम मात्र औपचारिकताएं निभाती नजर आई। जिला अग्निशमन सेवा की टीम ने बताया की आग की सूचना मिलते ही सुबाथू पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया की इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर नजर नहीं आई। बीओ फारेस्ट सुबाथू राज कृष्ण ने बताया की अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला है छानबीन जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App