सुशील स्वर्णिम हैट्रिक को फिट

By: Mar 24th, 2018 12:08 am

गोल्ड कोस्ट में 74 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे भारतीय पहलवान

नई दिल्ली— लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी पहलवान सुशील कुमार आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णिम हैट्रिक बनाने के लिए पूरी तरह फिट हैं। सुशील ने 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 66 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में और 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किग्रा फ्री स्टाइल के नए वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे। सुशील राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और इस बार भी वह 74 किग्रा में अपनी चुनौती पेश करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ट्रायल जीतने वाले सुशील ने एशियाई चैंपियनशिप में अपने घुटने की चोट के चलते हिस्सा नहीं लिया था, ताकि वह इन खेलों में उतरकर लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीत सकें। भारतीय कुश्ती टीम के साथ जुड़े कोच और अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर ने बताया कि सुशील इस समय पूरी तरह फिट हैं और गोल्ड कोस्ट में गोल्ड जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ग्लास्गो में स्वर्ण जीतने के बाद सुशील तीन साल तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे थे। उन्होंने 2017 के आखिर में जोहान्सबर्ग में हुई राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में वापसी करते हुए  स्वर्ण पदक जीता था। तोमर का मानना है कि सुशील की इस समय जैसी फिटनेस है, वह स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं। अन्य पहलवानों से उम्मीदों के बारे में तोमर ने कहा, पुरुषों में सुशील के अलावा बजरंग(65), विनेश फोगाट (50), ओलंपिक कांस्य विजेता साक्षी मलिक(62) और पूजा ढांढा(57) से स्वर्ण की प्रबल उम्मीद हैं।

भारतीय महिला-पुरुष टीम

पुरुष फ्री स्टाइल — बजरंग (65), राहुल अवारे (57), सुशील कुमार (74), मौसम खत्री (97), सोमवीर (86) और सुमित (125)

महिला— बबीता कुमारी (53), दिव्या काकरान (68), किरण (76), साक्षी मलिक (62), पूजा ढांढा (57) और विनेश (50)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App