सुषमा को सालाना 10 लाख देगा बीसीसीआई

By: Mar 8th, 2018 12:05 am

धर्मशाला— बीसीसीआई ने सीनियर महिला क्रिकेट के लिए भी ग्रेड सी का नया वर्ग शुरू किया है। इसमें हिमाचली स्टार क्रिकेटर सुषमा वर्मा को भी जगह दी गई है। उन्हें बोर्ड की ओर से अब अक्तूबर, 2017 से सितंबर, 2018 की अवधि के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। वर्ल्ड कप में नाम चमकाने वाली हिमाचली बेटी के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में डीएसपी के पद पर तैनाती पाने वाली शिमला की सुषमा को यह अनुबंध सूची में जगह पाने की जानकारी महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले मिली। वहीं, बीसीसीआई की ओर से महिलाओं के ग्रेड ए में 50 लाख रुपए, ग्रेड बी में 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। महिलाओं के ग्रेड ए में मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना, ग्रेड बी में पूनम यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट,शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा तथा ग्रेड सी में सुषमा के अलावा मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्रकर और तान्या भाटिया को रखा गया है।

घरेलू क्रिकेटरों की भी बल्ले-बल्ले

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के लिए प्रत्येक दिन की मैच फीस में 200 फीसदी की वृद्धि भी की गई है। इससे हिमाचली युवाआं को भी लाभ होगा। पुरुष सीनियर एकादश में खेलने वाले खिलाड़ी को 35000 रुपए, अंडर-23 को 17500, अंडर-19 को 10500 और अंडर-16 को 3500 रुपए मिलेंगे, जबकि महिला में सीनियर को 12500, अंडर-23 को 5500 और अंडर-19 तथा अंडर-16 को 5500 रुपए मिलेंगे। ट्वेंटी-20 मैचों के लिए फीस इन प्रत्येक वर्गों की 50 फीसदी होगी। बीसीसीआई अपने तमाम खिलाडि़यों पर सालाना 125 करोड़ रुपए फीस के रूप में खर्च करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App