सेंसेक्स 33 हजार के पार

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी

मुंबई— अधिकतर विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच दूरसंचार समूह में हुई जबरदस्त लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 139.42 अंक की तेजी में 33136.18 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 30.90 अंक की तेजी में 10155.25 अंक पर बंद हुआ। अमरीका में फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से विदेशी बाजारों में गिरावट का जोर रहा। हालांकि, घरेलू बाजार में दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एल एंड टी के शेयरों में जारी बढ़त से सेंसेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ 33000 के आंकड़े के पार 33090.82 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 33354.93 अंक के उच्चतम और 33070.53 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.42 अंक की बढ़त में 33136.18 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियां  हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में बंद हुई। निफ्टी भी बढ़त में 10181.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10227.30 अंक के उच्चतम और 10,132.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह मंगलवार की तुलना में 0.31 प्रतिशत की तेजी में 10155.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में बंद हुईं। बीएसई में कुल 2860 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 157 अपरिवर्तित रहीं, जबकि 1417 गिरावट में और 1286 तेजी में बंद हुईं। बीएसई के 20 समूहों में से 14 तेजी में रहे। मझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत यानी 35.88 अंक की तेजी में 16031.70 अंक पर और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत यानी 52.45 अंक की तेजी में 17244.42 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App