सेमीफाइनल में खूबसूरती और हुनर की जुगलबंदी

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से धर्मपुर के बावा रिजॉर्ट में पहले दिन ‘मिस हिमाचल’ की 71 प्रतिभागियों ने ठोंकी ताल, एसपी मोहित चावला रहे मुख्यातिथि

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के प्रसिद्ध मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल 2018’ के सेमीफाइनल के पहले दिन प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करने के साथ-साथ रैंप पर भी कैटवॉक किया। धर्मपुर-सुबाथू रोड पर स्थित होटल ‘बावा रिजॉर्ट’ में आयोजित सेमीफाइनल में बुधवार के मुख्य अतिथि सोलन के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला रहे। प्रतिभागी युवतियों ने एक के बाद एक अपनी बहुआयामी प्रतिभा से निर्णायक मंडल को भी हैरत में डाल दिया। पहले दिन ऊना, हमीरपुर, पालमपुर, सुंदरनगर से आई प्रतिभाओं ने ‘मिस हिमाचल’ ताज के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। पूरे प्रदेश में अमिट छाप अंकित कर चुके ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘मिस हिमाचल’ इवेंट में बुधवार को प्रथम दिन 71 प्रतिभागियों ने ‘मिस हिमाचल’ के ताज के लिए दमदार उपस्थिति दर्ज की। दो दिवसीय इस इवेंट के बाद कुल बीस सुंदरियों का चयन फाइनल के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दस ऐसे अन्य चेहरे भी सिलेक्ट होंगे जो किसी न किसी रूप में अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा की दमदार प्रस्तुति कर चुके हैं। बुधवार को कुल तीन राउंड में युवतियों की प्रतिभा को निर्णायक मंडल ने परखा। काले रंग की कोकटेल ड्रेस में पहले सुंदरियों ने कैटवॉक किया। दूसरे राउंड में प्रत्येक प्रतिभागी ने अपना परिचय करवाया तथा तीसरे राउंड में व्यक्तिगत शौक व परफार्मेंस के बारे में प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी।

इन्होंने दिखाई प्रतिभा

रितिका सेन, सोनाली, कामिनी शर्मा, शिल्पा ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, निकिता भारती, आकांक्षा, शिखा शर्मा, आरती, काजल शर्मा,  प्रियंका, नेहा, इशिता शर्मा, भारती सिंह, तंजीन, शीला कुमारी, ऋचा, शिवानी परमार, करुणा वर्मा, दीक्षा, बबिता भाटिया, शिखा, शिवानी पठानिया, जागृति, विनीता वर्मा, महिमा शर्मा, श्रेवता, प्रियंका शर्मा, वैशाली ठाकुर, तमन्ना, मिताशा, नैंसी धीमान, साक्षी, सिमरन ठाकुर, सारिका, अंकिता, पायल ठाकुर, आरजू, विशाखा, अमिता, शिमा, तरुणा, रुचि, संतोष, इंद्राणी, दीपिका ठाकुर, सुनिधि, भारती, शिखा ठाकुर, रीयानषी, सुमन, इंद्रा, अनुपमा, आरुषि, प्रियंका, रिया, मानवी, अश्मिता, दीक्षिता, सोनिका, पलक, प्रियंका ठाकुर, बनिता, निकिता, प्रियंका, साहिबा, प्रियंका जसवाल, मोनिका चौहान, ऋतु ।

अंतर्मन की सुंदरता सबसे अच्छी

मुख्यातिथि सोलन के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदान किए गए सशक्त मंच व ग्रीन कारपेट से प्रतिभागियों को अब रेड कारपेट के बारे में चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में छिपे टेलेंट को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ एक पुण्य कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह यहां टेलेंट को देखकर अभिभूत है। मोहित चावला ने कहा कि सुंदरता के कई मायने हैं। सबसे सुंदर वह होता है जो कि ईमानदार होने के साथ-साथ अंतर्मन से सुंदर हो। यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर, सजग व सच्चे हैं तो वह सुंदरता स्वतः ही चेहरे से परिलक्षित हो जाती है।

ये गणमान्य रहे उपस्थित

पुलिस अधीक्षक सोलन के अतिरिक्त बावा रिजोर्ट के मालिक हरदीप सिंह टिवाना, ग्रीन हिल्ज समूह के चेयरमैन कृपाल पसरीचा, डीएवी डेंटल कालेज टटूल के प्रिंसीपल डा. विनोद कपूर, बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल समूह की अध्यक्ष वीना बक्शी, जेएनवी स्कूल के प्राचार्य डीएस रावत, एसवी ट्रेडर्ज परवाणू से नरेंद्र कुमार, बावा रिजोर्ट के मैनेजर डीएस चौहान, अनुराग, सिंगर पिंकी मोगेवाली इत्यादि कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

प्रतिभागियों को दिए टिप्स

सेमीफाइनल के पहले दिन कुल 70 प्रतिभागियों के टेलेंट को 2017 की ‘मिस हिमाचल’ रनर अप राखी शर्मा, 2017 रैंप विजेता स्वाति ठाकुर, शूलिनी विश्वविद्यालय से डा. प्रेरणा भारद्वाज ने बखूबी परखा तथा उन्हें महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App