सेविंग अकाउंट से 49 हजार गायब

By: Mar 12th, 2018 12:01 am

नेरवा/चौपाल – कुसुम्पटी निवासी सुनील पुत्र जवार सिंह के साथ एक बैंक की नेरवा शाखा में एक हैरतअंगेज वाकया पेश आया है। सुनील ने बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक की नेरवा शाखा में 29 अगस्त, 2017 को सेविंग खाता संख्या 20159309360 में 49 हजार रुपए जमा करवाए थे, परंतु 26 फरवरी को जब वह बैंक में पैसे निकालने पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसके खाते से 46 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। सुनील ने बताया कि उसने इस बीच न तो अपना एटीएम कार्ड किसी को दिया व न ही उसका पासवर्ड किसी को बताया, फिर भी उसके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 46 हजार रुपए उड़ गए। बैंक शाखा से ट्रांजेक्शन की डिटेल निकालने पर मालूम हुआ कि उसके खाते से पहली निकासी 16 अक्तूबर को 40 हजार रुपए की, दूसरी निकासी 25 अक्तूबर को छह हजार रुपए की की गई है। सुनील ने नेरवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि बैंक प्रबंधन का कहना है कि विशेषज्ञ बुलाकर निकासी के समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि किसी अपने ही जानकार ने यह कारनामा खाताधारक की किसी चूक के चलते अंजाम दिया है। यदि कोई प्रोफेशनल शातिर इस कारनामे को अंजाम देता, तो वह इस कारनामे को एक ही दिन में अंजाम दे देता व खाते से पूरी रकम भी उड़ा लेता, जबकि बैंक खाते से दस दिन में की गई दो निकासियों में यह रकम निकाली गई है व पूरी रकम भी नहीं निकाली गई है। इस विषय में बैंक के नेरवा शाखा के प्रबंधक योगेश फोनिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का रिकार्ड तीन महीने तक सुरक्षित रहता है, जबकि शिकायतकर्ता पांच महीने के बाद शिकायत लेकर आया है, फिर भी विशेषज्ञ बुलाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जाएगा। नेरवा थाने से बताया गया कि बैंक डिटेल मंगवाकर बैंक प्रबंधन से सामंजस्य बैठाकर मामले की तहकीकात की जा रही है।

गलती से भी एटीएम पिन न बताएं लोग

पुलिस अधिकारी वक्त-वक्त पर लोगों को अलर्ट करते रहते हैं कि कोई भी अगर फोन पर आपसे एटीएम का पिन नंबर मांगे, तो हरगिज न दें। बैंक अधिकारी हमेशा यही कहते हैं कि किसी भी तरह की जरूरत के लिए उपभोक्ता से फोन पर हम डिटेल नहीं मांगते। अकसर लोग एटीएम बदलने जैसे फोन कॉल के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं और ऐसे मामलों में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App