सोनी का डुप्लीकेट सामान बेचने पर दो तलब

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

ऊना —पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने मैहतपुर से सोनी कंपनी के डुप्लीकेट उपकरण बेचने पर दो व्यक्तियों को थाना में तलब किया है। इनसे सोनी व अन्य कंपनियों का लाखों का सामान भी जब्त किया है। इसमें ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर भी शामिल हैं। एक्साइज व पुलिस विभाग अभी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। सोनी कंपनी के सेल्स मैनेजर व थोक विक्रेता ने ऊना बाजार में सोनी कंपनी का डुप्लीकेट सामान बेचते हुए दो व्यक्तियों को दबोचा। जिन्हें पुलिस विभाग को सौंपा गया। वहीं आबकारी विभाग ने डुप्लीकेट सामान को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मेरठ के रहने वाले हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को दी शिकायत में सोनी कंपनी के सेल्स मैनेजर दविंद्र कुमार, अर्शित व थोक विके्रता ने बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि सोनी कंपनी का डुप्लीकेट सामान बिक रहा है। इसके चलते सोनी के उपकरणों की सेल भी कम हो गई थी। ऐसे लोगों को काफी समय से ट्रैक किया जा रहा था। वहीं  मार्केट से भी लगातार फीडबैक ली जा रही थी। दोनों व्यक्ति डोर-टू-डोर जाकर सोनी कंपनी का स्टीकर लगाकर सामान बेचते थे। कंपनी के थोक विक्रेताओं ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा में सोनी कंपनी का सामान केवल हम ही सप्लाई करते हैं। सोनी कंपनी की जो एलईडी 50 हजार रुपए में मिलती है, यह दोनों व्यक्ति इसे केवल मात्र 15 हजार में दे रहे हैं। ्रदोनों व्यक्तियों से सोनी कंपनी की दो एलईडी व बूफर जब्त किए हैं। एईटीसी ऊना उज्ज्वल सिंह राणा ने बताया कि सामान को जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। एसपी  दिवाकर शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App