सोलंगनाला में 35 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 मनाली  —वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को मनाली के निकट सोलंगनाला में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। वन मंत्री ने कहा कि पर्यटन सीजन के मददेनजर मनाली बस स्टैंड की मरम्मत के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जा रहा है। वन मंत्री ने प्राथमिक पाठशाला धारा के मैदान व अन्य कार्यों के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले गोविंद सिंह ने मनाली से गोशाल, शनाग, पलचान, कोठी और बाहंग के लिए मुद्रिका बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे ब्यास नदी के दोनों किनारों की पंचायतों के बाशिंदों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर और बीडीसी सदस्य फतेह चंद ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा पंचायत की ओर से मांगपत्र पेश किया। जनसभा में जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, बीडीसी अध्यक्ष अनीता ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री बालमुकुंद राणा, अखिलेश कपूर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App