सोलन चौक बाजार में सील की दुकान

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

सोलन —आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को चौक बाजार स्थित एक दुकान पर छापेमारी की है। देर शाम तक दुकान में कागजी रिकार्ड को खंगालने का सिलसिला जारी रहा। दो सप्ताह में दूसरी बार हुई इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य व्यापारियों की दुकानों पर भी विभाग छापामारी कर सकता हैं। विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद विभाग की टीम व्यापारी का रिकार्ड खंगालकर उसकी जांच में जुटी थी। बताया जा रहा है कि  जिस व्यापारी के यहां पर छापे पड़े है उसका जूतों, कपड़ों व कंफेंक्शनी का कार्य है। बीते कई वर्षों से उक्त व्यापारियों की दुकान पर छापा नहीं पड़ा था। इसी के मद्देनजर आयकर विभाग की सोलन व शिमला की टीम ने यह कार्रवाही की है। विभाग के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने दुकान को पूर्ण रूप से सील कर दिया तथा किसी को भी अंदर से बाहर व बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। दिन भी विभाग की यह कार्रवाही चलते रही। दो सप्ताह पूर्व आयकर विभाग ने राजगढ़ मार्ग पर स्थित बिल्डर के कार्यलय व दुकान पर छापे मारे थे। मंगवाल को एक बार फिर से आयकर विभाग ने इस प्रकार की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर भी इस प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है। इस सबकी वजह से शहर के अन्य व्यापारी भी अब डरे हुए हैं तथा आयकर सबंधि रिकार्ड में दुरुस्त करने में जुट गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App