सोलन में रोजगार मेला 27 से

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

सोलन – आईटीआई सोलन में दसवीं, 12वीं, आईटीआई पास डिप्लोमा होल्डर को नौकरी का सुनहरा मौका है। यह जानकारी प्रिंसिपल शिवेंद्र डोगर ने दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला 27 व 28 मार्च को तकनीकी शिक्षा विभाग सुंदरनगर के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में विदेशी सहित देश की विभिन्न कंपनियां भाग ले रही है। इस मेले में लगभग 1200 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मेले में हिमाचली, गैर हिमाचली अभ्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिनिशियन, मोटर मेकेनिक वेहिकल, इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, टै्रक्टर मेकेनिक, वैल्डर, कारपेंटर, स्विंग टेक्नोलॉजी, बेसिक कॉस्मिटोलॉजी, कोपा तथा अन्य इंजीनियर ट्रेड के लिए युवाओं का चयन करेंगे। ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर सुभाषचंद शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 27 मार्च को संस्थान में नौ बजे अपने दस्तावेजों व दो फोटो सहित मेले में भाग ले सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  श्री डोगर ने बताया कि रोजगार मेले में विदेशी कंपनी जिंदल सॉ, गाल्फ, आबू धाबी से फिल्टर, मशीनिस्ट इलेक्ट्रीशियन को रोजगार देने के लिए आ रही है। इसके अलावा देश के कई राज्यों से स्वराज इंजन मोहाली, मिंडा ओंकीयो बावल हरियाणा, एनआईडीईसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना राजस्थान आदि कंपनियों के प्रतिनिधि इस रोजगार मेले में शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App