सोशल मीडिया की सियासत

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

पूजा, जवाली

पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आलोचना करना कभी न खत्म होने वाला कार्यक्रम तो था ही, उस पर फेसबुक डाटा चोरी के आरोपों ने इस आग में घी का काम किया है। यह डाटा चोरी कैंब्रिज एनालिटिका फर्म द्वारा किया गया है। इस फर्म ने पहले भी कई देशों को चुनाव जीतने में मदद की है। अब दोनों पार्टियां कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना आरंभ कर दिया है कि चुनावों में जीत हासिल करने के लिए फर्म की सहायता ली जा रही है। उधर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी को पूछ रहे हैं कि उनका सोशल मीडिया पर इससे क्या संबंध है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की आदत है गलत आरोप लगाना। कांग्रेस-भाजपा के बीच सोशल मीडिया को नई राजनीतिक भाषा देने का यह अर्थ है कि कहीं भारतीय राजनीति भी इस माध्यम से अपनी जड़ें पुख्ता करने का तरीका निकाल रही है। जो भी हो भारतीय परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया अब न तो अफवाह की तरह बर्ताव करेगा और न ही जनता इतनी अपरिपक्व है कि बार-बार एक जैसे प्रचार से प्रभावित हो जाएगी। जिस देश में अनपढ़ता आज भी साक्षरता को बेडि़यां पहना रही हो, वहां इंटरनेट या व्हाट्सऐप से जुड़ना केवल बुद्धिजीवी वर्ग तक ही सीमित है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App