स्कूल के कमरे ताले में कैद

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 भरमौर— जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर में एक स्कूल के कमरों का उद्घाटन करने के बाद ताले लटका दिए गए हैं। स्कूल के दो कमरों का उदघाटन हुए एक वर्ष का समय होता चला आ रहा है और यहां पर तीन कक्षाएं एक ही कमरे में चल रही हैं। जबकि स्कूल के शेष एक कमरे में स्टॉफ  रूम बनाया गया है। शिक्षा विभाग के अलावा अन्य कई मंचों पर स्कूल प्रबंधन समिति आवाज उठा चुकी है, लेकिन इसकी सुनवाई करने वाला कोई आगे नहीं आया है।  अलबता अब इस स्कूल के एक कमरे में तीन कक्षाएं चल रही हैं। लिहाजा खुद-ब-खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पाठशाला में किस तरह से नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे होंगे। मामला जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत आने वाले मिडल स्कूल स्वाई से जुड़ा हुआ है। वर्षों पूर्व स्वाई में बच्चों को घर-द्वार शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से मिडल स्कूल खोला गया था। उस वक्त पाठशाला में दो कमरों का निर्माण हुआ था। जिसके बाद पूर्व कांग्रेस सरकार में स्कूल की दूसरी मंजिल का निर्माण किया गया और यहां पर दो कमरे नए बनाए गए। पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में ही स्कूल के नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन भी हो गया, लेकिन नौनिहालों के लिए इन कमरों के द्वार अभी तक नहीं खुल पाए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति भी हैरत में है कि उद्घाटन के बाद भी आखिर क्यों इन कमरों पर ताले लटके हुए हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन भी इस पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने में असमर्थ है। रोचक है कि स्कूल में मौजूदा समय में 28 विद्यार्थी छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के दो कमरों में से एक में कक्षाएं लगती हैं और दूसरे में स्टॉफ  रूम बनाया गया है।  इस स्थिति में विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टॉफ  को भी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। उधर, स्कूल प्रबंधन समिति स्वाई के अध्यक्ष सुरजीत कुमार का कहना है कि स्कूल के दो कमरों का उद्घाटन होने के बाद भी इन पर ताले लटके हुए हैं। बच्चों की कक्षाओं के लिए एक ही कमरे की व्यवस्था है और इसी कमरे में तीन कक्षाएं चल रही हैं। मामला शिक्षा विभाग के समक्ष भी उठाया गया था, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App