स्टार नाइट्स पर खर्च होंगे 35 लाख

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

राज्य स्तरीय मेले की पहली स्टार नाइट को साढ़े छह लाख में बुलाए गायक राजा हसन

सुंदरनगर – सुंदरनगर में 22 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में 35 लाख के तकरीबन खर्चा वहन होगा। 35 लाख खर्च करके मेला समिति द्वारा इस बार सुंदरनगर की जनता का मनोरंजन किया जा रहा है, जिसमें पार्श्व गायक राजा हसन 22 मार्च को सुंदरनगर की जनता को नचाएंगे। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली स्टार नाइट के यह सबसे महंगे गायक कलाकार हैं, जिन पर मेला कमेटी साढ़े छह लाख रुपए खर्च करेगी। 23 मार्च को पंजाबी कलाकार मनकीरत औलख अपने पंजाबी गीतों पर थिरकने पर मजबूर कर देंगे। पंजाबी नाइट के गायक कलाकार पर 5.85 लाख रुपए वहन करेगी। 24 मार्च को सुकेत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर का दिखाने का अवसर दिया जाएगा, जबकि 25 मार्च को पहाड़ी कलाकार ठाकुर दास राठी हिमाचली गीतों से नचाएंगे। 80 हजार रुपए हिमाचली नाइट के कलाकार पर खर्च करेंगे। 26 मार्च को हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा तथा रियलिटी शो गायिका विनती सिंह दर्शकों को गुदगुदाएंगे, जिस पर क्रमशः 1.79 लाख व 95 हजार रुपए व्यय करेंगे। स्टार नाइट की अंतिम संध्या पर 27 मार्च को पंजाबी एवं सूफी गायक सतिंद्र सरताज अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।  इन पर 5.49 लाख रुपए खर्च करेंगे। इसके अलावा कलाकारों के ऑडिशन का कार्य 17 से 19 मार्च तक बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के ऑडिटोरियम में प्रातः नौ बजे से किया जाएगा। 17 मार्च को किन्नौर, लाहुल-स्पीति, सिरमौर, कुल्लू, शिमला, सोलन, बिलासपुर, कांगड़ा तथा चंबा जिलों के कलाकारों, 18 मार्च को जिला हमीरपुर तथा मंडी जिला के करसोग, सरकाघाट, पद्धर, धर्मपुर, थुनाग, गोहर, बल्ह, जोगिंद्रनगर तथा सदर उपमंडल के कलाकारों, जबकि 19 मार्च को मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। उधर, मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में स्टार नाइट के कलाकारों पर 22 लाख के करीब खर्च वहन होगा। कुल मिलाकर सांस्कृतिक संध्याओं पर 35 लाख का खर्चा आने का अनुमान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App