स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे छात्र

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए इंटर डिसिपलनरी विभाग में छात्र जल्द ही स्मार्ट क्लास रूम शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए विभाग में चार स्मार्ट क्लास रूम बनकर तैयार कर लिए गए हैं। छात्र क्लास रूम में आराम से अपनी कक्षाएं लगा सकेंगे। इंटर डिसिपलनरी विभाग को स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए एचपीयू प्रशासन की ओर से बजट मुहैया करवाया गया है। लाखों के इस बजट से विभाग ने छात्रों के लिए यह अहम सुविधा मुहैया करवाई है। इससे पहले जहां छात्रों के पास अपनी कक्षाएं लगाऐ के लिए पर्याप्त क्लास रूम भी नहीं थे। वहीं अब चार स्मार्ट क्लास रूम मिलने से विभाग और इसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए यह बड़ी राहत की बात है।  एचपीयू की ओर से जिस बिल्डिंग में विभाग चल रहा है वहां जगह की कमी के चलते एचपीयू के साइंस ब्लॉक में फिजिक्स विभाग में क्लास रूम छात्रों की सुविधा मुहैया करवाने और उनकी कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए दिए गए थे। इन क्लास रूम की हालत भी सही नहीं थी जिसके बाद इसे सुधारने के लिए विवि प्रशासन की ओर से 35 लाख के करीब बजट मुहैया करवाया गया। इस बजट से विभाग ने अब इन चार भवनों को स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया है। कमरों में सारा सिस्टम फिट कर दिया गया है। विभाग में वर्तमान समय में एमएससी एन्वायमेंट सांइस और एमबीए रूरल डेवलपमेंट कोर्स के साथ ही मिनियेचर पेंटिंग और डिप्लोमा इन डिजार्स्टर मैनजमेंट कोर्स में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन सभी कोर्सिस में छात्रों की कक्षाएं अभी तक पूराने भवन में जो कमरे है उन्हीं में लग रही थे लेकिन  अब राहत इन चार स्मार्ट क्लास रूम के मिलने से छात्रोें को  मिलेगी। छात्र बेहतर तरिके से अपने विषय से जुड़ी बारिकियां जान पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App