स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का रखें ख्याल

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

सोलन —जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चयनित पंचायतों में कार्य त्वरित गति से एवं गणुवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। धर्मपाल चौहान मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। धर्मपाल चौहान ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सोलन जिला हालांकि खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया गया है किंतु इस दिशा में नियमित अनुश्रवण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों को जिले की सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित बनाना होगा। उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए जिला की 30 पंचायतें चिन्हित की गई हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी कार्य योजना की समय-समय पर समीक्षा करें।  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान समन्वयक नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्य के अनुरूप नालागढ़ विकासखंड में चार ऐसे  समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे। कुनिहार खंड में पहले ही चार समन्वयक नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले की 30 पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 4.92 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App