हंसराज जल्द खुलवाएंगे कालेज

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

विधानसभा उपाध्यक्ष का कल्हेल से लेकर मसरूंड तक के लोगों को सुविधा देने का वादा

सुंडला – विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कल्हेल से लेकर मसरूंड तक के लोगों को डिग्री कालेज की सुविधा उपलब्ध करना प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार के इसी कार्यकाल में ही डिग्री कालेज खुलवाया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चंबा या तीसा न जाना पड़े। डिग्री कालेज की जरूरत और औचित्य को लेकर बाकायदा सामाजिक सर्वेक्षण भी करवाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस डिग्री कालेज की इस क्षेत्र के बच्चों को कितनी आवश्यकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कोटी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही ।  उन्होंने कोटी में बैंक शाखा खुलवाने का भी आश्वासन दिया, ताकि ग्रामीणों को बैंक सुविधा का लाभ लेने के लिए दूर न जाना पड़े। हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि द्रम्मण-चुवाड़ी-जोत-तीसा-पांगी राष्ट्रीय उच्च मार्ग को लेकर कंसल्टेंसी एजेंसी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को लेकर जल्द काम शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होने के बाद चुराह और पांगी क्षेत्र के लोगों को न केवल यातायात के लिए एक बेहतर और स्तरीय सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि इन क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाह विधानसभा क्षेत्र में संपर्क सड़कों की उपलब्धता क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल के दौरान ही विधायक निधि से 21 संपर्क सड़कों का निर्माण करवाया गया था। इस समय करीब एक दर्जन सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन इलाकों में पेयजल की किल्लत चल रही है वहां के लिए विशेष प्रयास करके लोगों को पीने का पानी मुहैया किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग पेयजल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई भी हर लिहाज से सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पुखरी में एटीएम की सुविधा जल्द देने के लिए संबंधित बैंक के अधिकारियों को कहा गया है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद टंडन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्म चंद, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर, महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री एडवोकेट रविंद्र कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष यशपाल, प्राहनवी पंचायत प्रधान रमेश चंद, प्राहनवी पंचायत पूर्व प्रधान नरेंद्र ठाकुर, चंडी पंचायत पूर्व प्रधान सोनू कुमारी और प्राहनवी पंचायत उपप्रधान संजीव सूरज समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App