हंसराज हंस से छेड़े देशभक्ति तराने

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

देहरी कालेज में कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव को श्रद्धांजलि

नूरपुर – पंजाब के मशहूर  सूफी गायक हंसराज हंस  ने शुक्रवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर वजीर राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी  में आयोजित समारोह में शिरकत की। इस मौके पर  उन्होंने  इस शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन किया और अपनी सुरीली आवाज का जादू बखेरते हुए उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को देश भक्ति का संदेश भी दिया। इस मौके पर हंसराज हंस  के साथ आरएसएस उत्तरी भारत के प्रचारक  बलवीर सिंह  भी मौजूद थे। इस दौरान यहां उन्होंने नशा रोक मुहिम का आगाज भी किया और लोगों को नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने की शपथ दिलवाई। समारोह के दौरान मशहूर गायक हंस राज हंस ने शहीद परिवारों को सम्मानित  किया व उनकी बलिदान को भी याद किया विद्यार्थियों ने चंदा इकट्ठा कर किया कार्यक्रम महाविद्यालय के विद्यार्थियों  ने चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम का आयोजन किया था और कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के लिए विद्यार्थियों ने किसी स्थानीय  राजनेता को विशेष रूप से जगह नहीं दी थी । उन्होंने   बिना सरकारी सहायता के यह कार्यक्रम करवा कर एक  मिसाल कायम की है। इस मौके पर पंकज हैप्पी व महाविद्यालय प्रोफेसर सहित कोलज का स्टाफ  मौजूद था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App