हटली चौकी की प्रतियां फूंकीं

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

हिमाचल किसान सभा ने सरकार के फैसले पर जताया विरोध

 बलद्वाड़ा, पटड़ीघाट —हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी बलद्वाड़ा ने सोमवार को हटली पुलिस थाने की बहाली के लिए मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा और थाने को रद्द करने की अधिसूचना की प्रतियों को विरोध स्वरूप जलाया।  उन्होंने थाने की बहाली न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। खंड सचिव मुनीष शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर दलगत राजनीति से उठकर बलद्वाड़ा क्षेत्र की जनता को एकजुट होने की जरूरत है। बलद्वाड़ा तहसील न केवल भौगोलिक दृष्टि से, बल्कि जनसंख्या के आधार पर भी बहुत बड़ा क्षेत्र है और पुलिस थाने की सुविधा के लिए सही मायनों से हकदार है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की बहाली के लिए सभी राजनीतिक धाराओं के संगठनों व व्यक्तियों को सांझे मोर्चे की तरफ  आगे बढ़ना चाहिए। किसान सभा ने मांग की है कि शीघ्र ही थाने की बहाली की जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में कृष्ण लाल, संतोष कुमार, जीवन ठाकुर, विकास ठाकुर, दिनेश काकू, कमलेश, अनिल, राजेश, चमन लाल, सोमा देवी, सुदर्शना शर्मा, लीला देवी, राजकुमारी, राजेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App