हमीरपुर का पारा 30 के पार…गर्मी

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —जिला में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे है। पारे का ग्राफ  लगातर ऊपर की ओर चढ़ रहा है। सोमवार को जिला में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। हवा का वेग कम होने की वजह से सूखी गर्मी होने से लोगों के हाल बेहाल है। मार्च के मध्य में ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम की यही गति रहने वाली है। ऐसे में इस सप्ताह पारे का आंकड़ा 33 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है। इससे रात के समय में भी गर्मी बढ़ेगी। हालंकि जिला में हवा का वेग कम होने से अभी लू का खतरा तो नहीं है, लेकिन सुखी गर्मी की मार लगातर लोगों पर भारी पड़ रही है। गर्मी के बढ़ते ही बाजारों में व्यापार भी प्रभावित होने लगा है। वहीं नगर एवं क्षेत्र में उलटी, दस्त की बीमारियों से संबंधित मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की सं या में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। तापमान में अचानक आए भारी बदलाव से यात्री भी काफी परेशान हैं। ऐसे में अब लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने व यात्रा करने से बचते नजर आ रहे हैं। जून में होने वाली गर्मी का अहसास मार्च महीने के शुरूवात में होने लगा है। सुबह से खिली चटख धूप शाम तक बनी रहती है। गर्मी का असर शहर के बाजारों में भी नजर आने लगा है। चटख धूप की वजह से दोपहर में बाजारों में सन्नाटे की स्थिति बन जाती है। गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए लोग शाम के समय खरीददारी करने निकल रहे हैं। लगातर तापमान में वृद्धि के कारण कामकाजी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने व यात्रा करने से बचते नजर आ रहे हैं। इसके चलते लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। गर्मी में कोल्ड ड्रिंक और आईसक्रीम की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है। पहले जहां दुकानदार की दस से बीस बोतल कोल्डड्रिंक की बिक्री होती थी, अब वह कोल्डड्रिंक 50 से 70 के करीब रोजाना बिक रही है। आईसक्रीम बच्चों को ज्यादा लुभा रही है।

भीषण गर्मी से बचने को बरतें यह सावधानी

 -अधिक से अधिक स्वच्छ पानी व अन्य तरल पदार्थ पिएं

– पसीना सोखने वाले पतले व हलके रंग के कपड़े पहने

– धूप में चश्मा, छाता व टोपी निकाल कर निकलें

– नींबू पानी, छाछ, ओआरएस के घोल का इस्तेमाल करते रहें

– मौसमी फलों का ज्यादा सेवन करें


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App