हमीरपुर में दीपशिखा-अर्जुन बेस्ट एथलीट

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

कालेज की वार्षिक एथलेटिक मीट में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

हमीरपुर  – छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। यह बात हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज करने के बाद खिलाडि़यों व छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए कही। नरेंद्र ठाकुर ने महाविद्यालय में जूडो मैट मुहैया करवाने के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले विधायक नरेंद्र ठाकुर ने एथलेटिक मीट का झंडा फहरा कर शुभारंभ किया। एथलेटिक मीट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते बीए चौथे सेमेस्टर की दीपशिखा को लड़कियों के वर्ग में और लड़कों के वर्ग में बीएससी चौथे सेमेस्टर के अर्जुन भारद्वाज को बेस्ट एथलीट चुना गया। लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में बीए दूसरे सेमेस्टर के नीलम ने प्रथम, इसी सेमेस्टर के अमनदेव ने द्वितीय और बीएससी दूसरे सेमेस्टर के रोहित कुमार ने तीसरा, लड़कियों के वर्ग में बीए छठे सेमेस्टर की बबीता कुमारी ने प्रथम, बीकॉम चौथे सेमेस्टर की सोन प्रिया ने दूसरा व बीए दूसरे सेमेस्टर की आंचल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के 400 मीटर वर्ग में सौरभ वालिया ने प्रथम, सौरभ कुमार ने द्वितीय व अशु कुमार ने तृतीय, वहीं लड़कियों में दीपशिखा पहले, रजनी दूसरे व आरजू तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों के 200 मीटर वर्ग में मुकुल सनौरिया प्रथम, सौरभ बाली द्वितीय व विकास ने तृतीय, लड़कियों के वर्ग में प्रिया प्रथम, रश्मि द्वितीय व अनुज कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, 100 मीटर दौड़ में अर्जुन भारद्वाज ने प्रथम, विकास ने द्वितीय व रजनीश ने तृतीय स्थान व लड़कियों के वर्ग में प्रिया ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय व दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के शॉटपुल मुकाबले में रोहित ठाकुर ने पहला, संदीप कुमार ने दूसरा व सन्नी कुमार ने तीसरा और लड़कियों में अंबिका ने पहला, तेंजिन ने दूसरा व शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की लंबीकूद में रोहित ने प्रथम, विकास राणा ने दूसरा व रोहित हीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में दीपशिखा ने प्रथम, स्नेहा चौहान ने दूसरा व दीपशिखा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर हमीरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष बलदेव धीमान, मंडल महामंत्री राजेश गौतम, हरीश शर्मा, तेन सिंह, पीटीए प्रधान राजगोपाल शर्मा, मुख्य सलाहकार होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पुरी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. रमेश चंद शर्मा, प्रो. पीसी पटियाल, ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल एडी शर्मा, उपप्राचार्या प्रो. रीटा शर्मा, डा. मधुर स्वर मिश्रा, प्रो. जगजीत पटियाल, डा. कुसुम शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App