हर जिला में मॉडर्न ड्राइविंग स्कूल

By: Mar 25th, 2018 12:06 am

हमीरपुर— पहाड़ी राज्य में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को मॉडर्न ड्राइविंग टे्रनिंगस्कूल का तोहफा दिया है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी बारह जिला मुख्यालयों में ड्राइविंग स्कूल होगा। आगे चलकर इन्हीं स्कूल में ड्राइविंग टेस्ट होंगे। इस आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे। केंद्र सरकार ने प्रति स्कूल एक करोड़ की ग्रांट इन एड भी जारी की है। इसी के साथ राज्य सरकार को 18 अप्रैल तक भूमि की चयनित कर सभी मॉडर्न स्कूल की प्रोपोजल भेजने को कहा है। इसके चलते हिमाचल सरकार ने सभी उपायुक्तों, एसडीएम तथा परिवहन क्षेत्रीय अधिकारियों को भूमि चयन के निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल में इन स्कूलों का संचालन एचआरटीसी या निजी संस्थाएं कर सकती हैं। इसके लिए एनजीओ, का-आपरेटिव सोसायटियों और न्यासों को अधिकृत किया गया है। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर यह ड्राइविंग स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे। अहम है कि इन मॉडर्न स्कूलों में दोपहिया वाहनों से लेकर बसों, ट्रकों और भारी भरकम वाहनों की ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट आरटीओ तथा एसडीएम की बजाय, इन्हीं स्कूलों में होंगे। जिला स्तर पर खुलने वाले मॉडर्न ड्राइविंग स्कूलों में हाई फैकल्टी की सुविधा उपलब्ध होगी। यातायात नियमों को बेहतर ढंग से समझाया जाएगा, ताकि ड्राइविंग में चालक पूरी तरह निपुण हो। स्कूलों में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला बेहतर टीचिंग स्टाफ होगा। यातायात नियमों की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही इन स्कूलों से ड्राइविंग लाइसेंस जारी होंगे। छोटे से लेकर बड़े स्तर के सभी वाहन ड्राइविंग स्कूल में होंगे। स्कूल में ही ड्राइविंग टेस्ट होगा। गाड़ी चलाने संबंधी निर्धारित मापदंड पूरे करने वालों का ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। जाहिर है कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल में आए दिन सड़क हादसों हो रहे हैं। सालाना हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। यातायात नियमों की सही जानकारी न होने के कारण अधिकतर सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। निजी ड्राइविंग शिक्षण संस्थानों से कुछ ही दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा गाडि़यां सड़क पर दौड़ाना शुरू कर देते हैं। नियमों की सही जानकारी न होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के हरेक जिला में मॉडर्न ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का अहम फैसला लिया है। इसके लिए तैयार किए गए मसौदे में स्पष्ट किया गया है कि ड्राइविंग स्कूल में बेहतर गुणवत्तायुक्त स्टाफ होगा। इन स्कूलों से प्रमाणित होने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। ड्राइविंग टेस्ट भी मॉडर्न ड्राइविंग स्कूलों में लिया जाएगा। यातायात नियमों की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। यहां से ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले चालकों यातायात नियमों की पूरी जानकारी होगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जल्द मॉडर्न ड्राइविंग स्कूल के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश जारी किए हैं। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिव पंकज ललित ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि निकट भविष्य में हिमाचल के हरेक जिला में मॉडर्न ड्राइविंग स्कूल खोले जाएंगे। इनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों का ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने हरेक मॉडर्न ड्राइविंग स्कूल के लिए एक करोड़ की ग्रांट इन एड जारी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App