हिमाचल में कारोबार नहीं कर पाएंगे लग्जरी बस आपरेटर

By: Mar 20th, 2018 12:06 am

इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट ने करोड़ों में खरीदी वोल्वो बसें; जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी हुए सौदे

सुंदरनगर  – बादल परिवार की कंपनी ऑर्बिट रिजोर्ट लिमिटिड के अधीन इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट  वोल्वों बसों की खरीद लगभग कर ली है। कंपनी ने हिमाचली आपरेटरों सहित बाहरी राज्यों के आापरेटरो से दिल्ली से जम्मू, कटड़ा, श्रीनगर, मनाली, शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, देहरादून रूट पर चलाई जाने वाली अधिकतर वोल्वो स्कानिया मर्सिडीज व अन्य लग्जरी बसों की खरीद का अरबों रुपए में एग्रीमेंट किए हैं। इनमें से अधिकांश आपरेटरों को मोटी रकम पेशगी के रूप में दे दी गई है। इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट द्वारा अरबों रुपए के किए गए बस सौदों में पुरानी बसों के  आपरेटरो की खूब चांदी हुई है।  जानकारी अनुसार पांच से 10 साल पुरानी बसें, जिनका मौजूदा मूल्य 10 से 20 लाख है, उनके 50 से 80 लाख तक के सौदे हुए। इन एग्रीमेंट के तहत इकत्तीस मार्च तक बकाया राशि का भुगतान किया जाना है और इससे पूर्व आपरेटरों को अपनी बसों को इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी को सौंपना होगा। वहीं, समझौते के तहत अब यह आपरेटर न तो हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में स्वयं व अपनी फर्म के नाम पर कारोबार नही कर पाएंगे। न ही अप्रत्यक्ष तौर पर इस कारोबार में शामिल होंगे।

एकाधिकार करना है मकसद !

बादल परिवार की कंपनी इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए करोड़ों के बस खरीद समझौतों से यह माना जा रहा है कि  छोटे मोटे बस आपरेटर को इस धंधे से हटा कर एकाधिकार स्थापित करना है ताकि आने वाले समय में कोई संबंधित रूट पर कोई प्रतिस्पर्धा व चुनौती ना हो।

पुरानी बसों के भी मिले चार गुना दाम

इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट द्वारा अरबों रुपए के किए गए बस सौदों में  आपरेटरो की खूब चांदी हुई है।  जानकारी अनुसार पांच से 10 साल पुरानी बसें, जिनका मौजूदा मूल्य 10 से 20 लाख है, उनके भी 50 से 80 लाख तक के सौदे हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App